राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज:50 जिलों के 11 से 19 आयुवर्ग के 250 खिलाड़ियों ले रहे भाग
राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज:50 जिलों के 11 से 19 आयुवर्ग के 250 खिलाड़ियों ले रहे भाग

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर के जिला खेल स्टेडियम में आज से राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि धावक अशोक सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता का समापन 10 नवंबर को होगा।
राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवंबर तक किया जा रहा है, जिसमें 11 से 19 आयु वर्ग के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञानचंद मोदी फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया है। आयोजन के संयोजक मुकुन्द अग्रवाल ने बताया कि नवसृजित जिले नीमकाथाना के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि यह प्रतियोगिता नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में हो रही है। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुरुष और महिला वर्ग के अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के प्रतिभावान खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

मुकुन्द अग्रवाल ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक सद्भाव, भाईचारा और सहभागिता का माहौल बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही, नीमकाथाना क्षेत्र के खिलाड़ियों में खेलों के प्रति नए जोश और उत्साह का संचार होगा। अग्रवाल ने यह भी बताया कि नीमकाथाना में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, और यहां विभिन्न खेलों के प्रति खिलाड़ियों में हमेशा से उत्साह रहा है।
इस अवसर पर मुकुंद देव अग्रवाल, सुरभि सक्सेना, राजस्थान टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी नवीन यादव, संजीव मोदी, रतन मिश्रा, संदीप चौधरी, गजेंद्र मोदी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।