फर्जी व्हीकल पॉलिसी जारी कर पैसे हड़पे:यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के नाम से बनाई थी, कंपनी ने मामला दर्ज कराया
फर्जी व्हीकल पॉलिसी जारी कर पैसे हड़पे:यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के नाम से बनाई थी, कंपनी ने मामला दर्ज कराया
सीकर : यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से फर्जी व्हीकल पॉलिसी जारी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने कस्टमर को फर्जी पॉलिसी बनाकर दे दी और पैसे हड़प्प लिए। मामला सीकर के फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, चूरू के शाखा प्रबंधक अविनाश (35), झुंझुनूं ने बताया- मोहित सारस्वत निवासी फतेहपुर ने कस्टमर याकूब खान को 2018 से 2019 तक व्हीकल की फर्जी पॉलिसी बना कर दे दी। यह पॉलिसी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की चूरू शाखा के नाम से बनाई गई थी। जबकि हमारी कंपनी के रिकॉर्ड में कहीं भी इस इंश्योरेंस का आकलन नहीं है।
मोहित सारस्वत ने जानबूझकर फर्जी पॉलिसी बनाकर याकूब खान को पहले दे दी और पैसे हड़प लिए। जब पॉलिसी की जांच हुई तो यह पॉलिसी फर्जी पाई गई। अब कंपनी के जयपुर ऑफिस के आदेश पर फर्जी पॉलिसी जारी करने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई मुलाराम कर रहे हैं।