परिषद कर्मचारियों की दूसरे दिन भी पेन डाउन हड़ताल जारी:आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, अधिकारी बोले- मांगे नहीं मानी तो तेज होगा आंदोलन
परिषद कर्मचारियों की दूसरे दिन भी पेन डाउन हड़ताल जारी:आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, अधिकारी बोले- मांगे नहीं मानी तो तेज होगा आंदोलन

नीमकाथाना : नीमकाथाना नगर परिषद के एईएन के साथ धक्का मुक्की और मारपीट के मामले में नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारियों का दूसरे दिन भी नगर परिषद में धरना देकर सामूहिक पेन डाउन हड़ताल जारी है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी रहेगी।
कर्मचारियों ने प्रशासन से भी मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए जिससे काम पर फिर से लौट सके और कार्य फिर से सुचारु रूप से शुरू हो। नीमकाथाना नगर परिषद में ठेके पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।
जिसके बाद में सैकड़ों कर्मचारियों ने नगर परिषद के AEN के चैंबर में घुसकर AEN मामराज जाखड़ से धक्का मुक्की ओर हाथापाई कर चैंबर से बाहर निकालने का प्रयास किया। बाद में शोर शराबा सुनकर नगर परिषद में मौजूद कर्मचारी पहुंचे और बीच बचाव कर छुड़वाया था। मामले को लेकर सहायक अभियंता मामराज जाखंड ने राज कार्य में बाधा मारपीट और गाली गलौज का कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर कर्मचारियों में रोष है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पेन डाउन हड़ताल कर रहे हैं।