कच्ची घानी तेल इकाई के लिए मांगे आवेदन
कच्ची घानी तेल इकाई के लिए मांगे आवेदन
झुंझुनूं : नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन योजना में तिलहनी फसलों की उपज में मूल्य संवर्धन के लिये कच्ची घानी तेल इकाइयों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना में 10 टन क्षमता की तेल इकाई के लिए परियोजना लागत का 33 फीसदी या 9.90 लाख रुपए तक अधिकतम अनुदान दिया जाएगा।
भवन व भूमि के लिए कोई सहायता राशि नहीं मिलेगी। संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. राजेंद्र सिंह लांबा ने बताया कि सरकारी, निजी उद्योग, किसान उत्पादक संगठन व सहकारी समितियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इच्छुक आवेदक का कंपनी या कोऑपरेटिव एक्ट में पंजीकरण अनिवार्य है। आवेदन के साथ डीपीआर समेत अन्य दस्तावेज लगाने होंगे। इस योजना के आवेदन पत्र संयुक्त निदेशक कृषि कार्यालय से लिए जा सकते हैं।