हांडी शाह की दरगाह के सालाना उर्स में उमड़े जायरीन
हांडी शाह की दरगाह के सालाना उर्स में उमड़े जायरीन

झुंझुनूं : शहर के स्टेशन रोड की हांडी शाह की दरगाह का सालाना उर्स का बुधवार को समापन हो गया। इसमें बड़ी संख्या में जायरीन जियारत करने के लिए आए। गद्दीनशीन मो. शरीफ शाह ने बताया कि दो दिन के सालाना उर्स में मुंबई के कव्वाल सलीम राजा व पार्टी द्वारा कव्वाली की महफिल सजाई गई। इससे पहले अकीदतमंदों ने कैप्टन शाह, पीरू शाह व हांडी शाह बाबा की मजारों पर चादर चढ़ाई। कुल की रस्म के सालाना उर्स का समापन हुआ। इस दौरान मकबूल रंगरेज, असलम सब्जीफिरोश, पूरणाराम, असलम रंगरेज, शफीक पठान, मुन्ना जयपुर, यूनूस, जावेद, फारूक, सज्जाद हैदर, खुर्शीद, विजय नावरिया, मो. अली, गफ्फार, साजिद, आबिद, वाहिद खान मौजूद रहे।