[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री जलाराम बापा जयंती समारोह 8 को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्री जलाराम बापा जयंती समारोह 8 को

श्री जलाराम बापा जयंती समारोह 8 को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : श्री जलाराम बापा सेवा समिति शिमला द्वारा बस स्टैंड पर स्थित जलाराम बापा ज्योतिष संस्थान मे संत श्री जलाराम बापा का जयंती उत्सव 8 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह 9.30 बजे जलाराम बापा का अभिषेक पूजन, अखंड दीप प्रागट्य होगा। शाम 5 बजे जलाराम बापा की पूजा अर्चना कर महाआरती होगी। 6 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि विप्र महा संघ सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अंबिका दत्त कौशिक होंगे।

समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निर्देशक आचार्य अभिमन्यु पाराशर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिमला सरपंच रीना देवी, समाज सेवी अनिल शर्मा दलोता, उपसरपंच कृष्ण फौजी, युवा नेता राजेंद्र सिंह यादव, सहायक विकास अधिकारी डॉ ताराचंद शर्मा, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र सिंह यादव, कुलदीप कॉलेज के निदेशक विपिन विक्रम यादव, यदुवंशी कॉलेज के प्राचार्य बजरंग लाल बबलू, समाजसेवी धर्मपाल यादव ढाणी, ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम सैनी, सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानिया, राजकुमार यादव, शीशराम पंच पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, भाजपा युवा नेता मनजीत लाठर, महावीर पंच होंगे। इस अवसर पर बाबा की प्रतिमा का फूलों से श्रृंगार किया जाएगा।

Related Articles