नगर परिषद के कर्मचारियों ने की पेन डाउन हड़ताल:एईएन से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
नगर परिषद के कर्मचारियों ने की पेन डाउन हड़ताल:एईएन से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना में नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने आज पेन डाउन हड़ताल कर दी। वहीं मांग को लेकर कर्मचारियों ने एडीएम भागीरथ साख को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। नगर परिषद के कर्मचारियों ने एईएन से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की है। नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने एटीएम भागीरथ साख को कलेक्टर शरद मेहरा के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

सहायक लेखाधिकारी शिवपाल सिंह ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय में अनु संबंधित सफाई कार्मिकों द्वारा सहायक अभियंता और महिला कार्मिकों के साथ मारपीट, धक्का मुक्की और अभद्र व्यवहार की घटना को अंजाम दिया गया। जिससे नगर परिषद के समस्त कार्मिकों में रोष है, मामले को लेकर थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे है।
सफाईकर्मियों पर राजकार्य बाधा का मामला दर्ज
नगर परिषद में सहायक अभियंता के साथ मारपीट मामले में राजकार्य बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सहायक अभियंता मामराज जाखंड ने कोतवाली थाने में राजकार्य में बाधा और मारपीट करने का सफाई कर्मी जितेंद्र ठेकेदार, शिंभू दयाल अमर सिंह, पूजा सहित अन्य के खिलाफ करवाया मामला दर्ज करवाया है।