यमुना नहर के लिए 16 को अरड़ावता में देंगे धरना
यमुना नहर के लिए 16 को अरड़ावता में देंगे धरना

चिड़ावा : अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से यमुना नहर की मांग को लेकर 16 सितंबर को सांसद बृजेंद ओला के गांव अरड़ावता में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए किसान सभा कमेटी द्वारा तैयारियां की जा रही है। उधर, लालचौक पर रविवार को 622वें दिन भी धरना दिया गया। अध्यक्षता रणधीरसिंह ओला ने की तथा सुनीता सांईपंवार ने क्रमिक अनशन रखा। चिड़ावा तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चाहर ने बताया कि नहर की मांग को लेकर हर माह की 16 तारीख को जिले के विधायकों व सांसद के पैतृक गांव में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। अरड़ावता में सुबह 11 बजे से धरना शुरू होगा। इस मौके पर ताराचंद तानाण, बजरंगलाल बराला, बिजेंद्र शास्त्री, बिमला कलगांव, रिंकू कलगांव, कपिल तेतरवाल, सुनिल मेघवाल, राजू कुमावत आदि मौजूद थे।