शेशु स्टैंड पर बाइक को बचाने के चक्कर में निजी बस पलटी
शेशु स्टैंड पर बाइक को बचाने के चक्कर में निजी बस पलटी

बिसाऊ : रोड पर गांव शेशु स्टैंड के पास रविवार शाम 6 बजे के करीब एक बाइक से टक्कर के दौरान अनियंत्रित होकर एक निजी बस पलट गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों को चोटें आई। थानाधिकारी रामपाल मीणा के अनुसार सूचना मिली की शेशु स्टैंड से आगे झुंझुनूं की तरफ एक बस और मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया। मौके पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार महनसर निवासी महबूब कायमखानी (32), अयान (6) तथा पीपली चौक झुंझुनूं निवासी मैमुना व्यापारी (50) घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए सीएचसी बिसाऊ भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार घायलों को सामान्य चोटें आई है। अन्य किसी के कोई चोट नहीं होने पर बस की सवारियों को दूसरी बस से भिजवा कर यातायात को सुचारू करवाया गया।