[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ागौड़जी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर अपराध में संलिप्त खाताधारक सचिन गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुढ़ागौड़जी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर अपराध में संलिप्त खाताधारक सचिन गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर अपराध में संलिप्त खाताधारक सचिन गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं पुलिस ने साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया है, जिसके तहत गुढ़ागौड़जी पुलिस थाना की टीम ने एक संदिग्ध बैंक खाताधारक सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। सचिन पर साइबर धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतों में शामिल होने का आरोप है, जिसके लिए उसे शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृत्ताधिकारी राजवीर सिंह के मार्गदर्शन में की गई। थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में गठित टीम ने भारत सरकार द्वारा संचालित साइबर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की गहनता से जांच की। जांच के दौरान, विभिन्न बैंकों द्वारा जारी किए गए संदिग्ध खातों (जिन्हें ‘म्यूल अकाउंट’ भी कहा जाता है) की एक सूची मिली। इन खातों का इस्तेमाल साइबर अपराधों में होने की बात सामने आई थी।

जांच में यह भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपी सचिन कुमार, पुत्र पृथ्वीराम, निवासी जाखड़ों का मोहल्ला, टोडी, गुढ़ागौड़जी ने अपना बैंक खाता साइबर अपराधियों को किराए पर दिया था। सचिन से इस मामले में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, और इस संबंध में उसके खिलाफ अलग से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। झुंझुनूं पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइबर अपराधों में संलिप्त खाताधारकों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई में थानाधिकारी राममनोहर के साथ सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह और कांस्टेबल सतवीर सिंह की टीम शामिल थी।

Related Articles