[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी सार्वजनिक पुस्तकालय में हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, पाठकों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी सार्वजनिक पुस्तकालय में हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, पाठकों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया

खेतड़ी सार्वजनिक पुस्तकालय में हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, पाठकों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी सार्वजनिक पंचायत समिति पुस्तकालय में रविवार को हिंदी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर श्यामनाथ मिश्र ने की, जबकि मुख्य अतिथि राधेश्याम भारती और विपिन शाह रहे। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई।कार्यक्रम के दौरान पाठक प्रियांशी शर्मा और दिव्या नायक ने राष्ट्रभाषा हिंदी पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया। इसके बाद आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में रेखा कुमारी, उमा कुमारी, प्रेम सिंह और पूजा कुमारी ने अपने विचार साझा किए। प्रतियोगिता में उमा कुमारी प्रथम स्थान, समुद्र सिंह द्वितीय स्थान और प्रेम सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञान अध्यापक जितेंद्र जांगिड़ ने हिंदी पर अपने विचार व्यक्त किए और कविता के माध्यम से पाठकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं इतिहासकार गोविंदराम हरितवाल, डॉ. सोमदत्त भगत और पुस्तकालयाध्यक्ष रामस्वरूप महरानियां ने हिंदी भाषा के महत्व और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिरोहीवाल “सुरेन” ने किया।

मुख्य अतिथि राधेश्याम भारती और विपिन शाह ने अपने संबोधन में उन महापुरुषों का उल्लेख किया जिन्होंने हिंदी भाषा को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने आचार्य चतुरसेन शास्त्री के उपन्यास का उदाहरण देते हुए बताया कि हिंदी बोलने और समझने वाला व्यक्ति किसी अन्य भाषा बोलने वाले से किसी भी मायने में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदी सम्मान और गर्व के साथ बोली जाने वाली एक महत्वपूर्ण भाषा है।इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष चौथमल सैनी, कनिष्ठ लिपिक सुमन चौधरी, सहायक कर्मचारी मोहम्मद अली, पवन शर्मा सहित सैकड़ों पाठक उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।

Related Articles