खेतड़ी में ठेका कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:कंपनी प्रबंधन पर लगाया अनदेखी का आरोप, 6 सूत्रीय मांग रखीं
खेतड़ी में ठेका कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:कंपनी प्रबंधन पर लगाया अनदेखी का आरोप, 6 सूत्रीय मांग रखीं

खेतड़ी नगर : खेतड़ी में कोलिहान माइंस में मुख्य द्वार पर बुधवार को ठेका कर्मचारियों ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर समझौता वार्ता होने के बावजूद अनदेखी करने का आरोप लगाया है। विरोध कर रहे ठेका कर्मचारियों ने बताया कि ईएफएमसी पीएल कोलिहान नगर में कार्यरत माइनिंग मैट के पद पर कार्यरत कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन को अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा था।
इस दौरान कंपनी प्रबंधन ने उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि कंपनी कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की ओर से पिछले काफी समय से माइनिंग मैट का भुगतान समय पर करने की मांग की जा रही है, जिस पर कंपनी ने छह माह में करने का आश्वासन दिया था, लेकिन 14 माह बीत जाने के बाद भी कंपनी की ओर से महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाए गए।
साथ ही कहा-कर्मचारियों का वर्दी कोड आज तक लागू नहीं किया गया। माइनिंग मैट का इन्सेंटिव आपरेटर से प्रतिशत देने के लिए कहा गया था, जिसे आज तक लागू नहीं किया। कर्मचारियों को सीएल और मेडिकल अवकाश नहीं दिए जा रहे है। पिछले 14 माह से ओवर टाइम का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है और ओवर टाइम के लिए पाबंद नहीं किया जाए।
कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी की ओर से मांगों को लेकर जब प्रबंधन से बात की जाती है तो उन्हें केवल आश्वासन दिया जाता है, लेकिन उनकी मांगों को पुरा करने के लिए कंपनी प्रबंधन कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि सात दिन में कंपनी की ओर से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कोलिहान माइंस के मुख्य गेट पर भूख हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे।
इस मौके पर राजेंद्र कुमार, निरंजन लाल सैनी, मामराज सैनी, रूस्तम खान, भवानी सिंह, संजय कुमार, बेगराज, कृष्ण कुमार यादव सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।