[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सतीश पूनिया चिड़ावा पहुंचे:झुंझुनूं विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर चर्चा की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सतीश पूनिया चिड़ावा पहुंचे:झुंझुनूं विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर चर्चा की

सतीश पूनिया चिड़ावा पहुंचे:झुंझुनूं विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर चर्चा की

चिड़ावा : भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया बुधवार को चिड़ावा पहुंचे। पूनिया का जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

पूनिया ने भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं से उपचुनाव को लेकर चर्चा की और चनाना, सुलताना में भाजपा की स्थिति को लेकर जानकारी ली। उन्होंने सभी को मिलकर पूरा दमखम लगाने का आह्वान करते हुए झुंझुनूं सीट के चिड़ावा क्षेत्र से लगते इलाके में घर घर जनसंपर्क के निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, चिड़ावा नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ, जिला उपाध्यक्ष अनूज लाम्बा, वर्षा सोमरा, राजू मराठा, डॉ. सुरेंद्र सिंह सिहाग, पार्षद मदन डारा, पार्षद गंगाधर सैनी, मुकेश जलिन्द्रा, जयसिंह नूनिया, सुनील भड़िया, अशोक शर्मा, अजय थाकन बेरी, प्रदीप मान, भूनेष सैनी,जलेसिंह नेहरा,कपिल कोठारी समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles