झुंझुनूं : झुंझुनूं में रिटायर्ड फौजी से करीब 10 दिन पहले हुई साढे़ 5 लाख रूपए लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पकड़ा है।
थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि इस मामले में खरेड़ा, गंगापुर सिटी निवासी तेजाराम उर्फ तेजा (52) पुत्र माग्याराम और अखवाड़ा सेहतपुर, करौली के रहने वाले रमेश(41) पुत्र बत्तुलाल को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने 26 अक्टूबर की रात हाउसिंग बोर्ड निवासी रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश पुत्र हनुमान राम का झुंझुनूं शहर से अपहरण कर लिया था और जमकर मारपीट की थी। इसके बाद साढे़ 5 लाख रुपए लूटकर मण्ड्रेला रोड़ पर अचेत अवस्था में पटक गए थे। जिसको गंभीर हालात में जयपुर रेफर करना पड़ा था।
तंत्र विद्या के नाम पर ठगी
थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी तंत्र विद्या के नाम पर डबल पैसे करने का झांसा देकर ठगने का काम करते है। रिटायर्ड फौजी को भी पैसे डबल करने का झांसा दिया था। उसके घर पर पूजा पाठ की थी। फिर कहा कि साढे 5 लाख के डबल करने के लिए श्मशान घाट में और पूजा पाठ करनी होगी।
इस तरह आरोपी रिटायर्ड फौजी को गोलाई मोड़ के पास ले गए। वहां श्मशान घाट में पूजा-पाठ करने का ढोंग रचा। जैसे ही पूजा-पाठ खत्म हुई, रिटायर्ड फौजी को चकमा देकर पैसे लेकर गाड़ी में बैठकर भागने लगे। रिटायर्ड फौजी ने आरोपियों को पीछा करते हुए पंचदेव के पास आरोपियों की गाड़ी के सामने बाइक को लगा दिया।
आरोपियों ने रिटायर्ड फौजी की बाइक को टक्कर मारते हुए उसे गाड़ी में डालकर ले गए। मारपीट कर मरा हुआ समझकर मण्ड्रेला रोड पर पटक गए और साढे़ 5 लाख रुपए लूटकर ले गए ।थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इससे बड़ी गैंग का खुलासा होने की संभावना है।