रोडवेज बस में महिला कंडक्टर से मारपीट:बीच बचाव करने आए ड्राइवर से भी उलझा युवक, थाने में बस खड़ी रहने से यात्री रहे परेशान
रोडवेज बस में महिला कंडक्टर से मारपीट:बीच बचाव करने आए ड्राइवर से भी उलझा युवक, थाने में बस खड़ी रहने से यात्री रहे परेशान

नीमकाथाना : बस में लगेज रखने की बात लेकर महिला कंडक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। बस को रोककर बीच-बचाव करने पहुंचे ड्राइवर पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना नीमकाथाना में शाहपुरा रोड पुलिया के पास बुधवार दोपहर को हुई।
घटना के बाद बस ड्राइवर रोडवेज बस लेकर थाने पहुंच गया और महिला कंडक्टर ने कोतवाली थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया। इस घटना के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक सवारियों से भरी रोडवेज बस थाने के बाहर खड़ी रही, जिससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

महिला कंडक्टर ममता ने बताया कि जब एक लड़का पुलिया के पास बस में बैठने लगा, तो उसने उसे सामान अंदर रखने के लिए कहा। ममता ने जब उसे जवाब दिया कि सामान डिग्गी में रख दो, तो लड़के ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट की।
खेतड़ी डिपो के बस ड्राइवर सूरजभान सिंह ने बताया कि सामान रखने को लेकर महिला कंडक्टर और युवक के बीच विवाद हुआ। जब वह इस विवाद को सुलझाने के लिए बीच-बचाव करने पहुंचे, तो युवक ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़िता ममता ने यह भी बताया कि युवक ने टिकट मशीन भी तोड़ दी।