डंपर ने बाइक सवार को 50 फुट तक घसीटा:झुंझुनूं बीडीके अस्पताल ले जाते समय एक ने तोड़ा दम दूसरा घायल हादसे का CCTV आया सामने
डंपर ने बाइक सवार को 50 फुट तक घसीटा:झुंझुनूं बीडीके अस्पताल ले जाते समय एक ने तोड़ा दम दूसरा घायल हादसे का CCTV आया सामने

झुंझुनूं : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक भाई उछलकर सड़क पर गिर गया, जबकि दूसरा भाई डंपर के आगे के टायर में फंस गया। डंपर ड्राइवर उसे करीब 50 फीट तक घसीटते हुए ले गया।
लोगों के शोर मचाने पर डंपर ड्राइवर ने डंपर को रोका और पीछे लिया। लोगों ने घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक भाई को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे भाई को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। हादसा झुंझुनूं के मंडावा थाना इलाके में हुआ।
थानाधिकारी रामपाल सिंह मीणा ने बताया – मंडावा के वार्ड 11 निवासी साजन (19) अपने चचेरे भाई इंद्राज (22) मंगलवार को फतेहपुर रोड पर किसी काम से गए थे और वहां से घर लौट रहे थे। शाम करीब 6.30 बजे भगवान नगर के सामने एक डंपर ने साइड दबाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक की टक्कर लगते ही एक भाई उछलकर सड़क पर गिर गया, जबकि दूसरे डंपर के आगे वाले टायर में फंस गया। ड्राइवर करीब 50 फीट तक उसे घसीटते हुए ले गया। लोगों के शोर मचाने पर डंपर ने डंपर रोका और पीछे लिया। इस पर टायर में फंसा युवक सड़क पर गंभीर हालत में गिर गया। ड्राइवर डंपर लेकर मौके से फरार हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को निजी वाहन से मंडावा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को झुंझुनूं रेफर कर दिया। झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में साजन की मौत हो गई, जबकि इंद्राज को भी गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। दोनों युवक अविवाहित थे।