शाहरुख खान के फैशन शो को लोकेश ने किया डायरेक्ट:डी’यावोल एक्स का दुबई में हुआ प्रोमो शो, गौरी खान, सुहान खान और संजय कपूर भी रहे मौजूद
शाहरुख खान के फैशन शो को लोकेश ने किया डायरेक्ट:डी'यावोल एक्स का दुबई में हुआ प्रोमो शो, गौरी खान, सुहान खान और संजय कपूर भी रहे मौजूद

जयपुर : बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान के हाल ही में लॉन्च किए गए लग्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड डी’यावोल एक्स के प्रमोशन शो का डायरेक्शन पिंकसिटी के इंटरनेशनल कोरियोग्राफर लोकेश शर्मा ने किया। दुबई के स्काई टू प्वाइंट ओ में हुए इस आफ्टर डार्क इवेंट में शाहरुख खान, उनकी वाइफ गौरी खान, पुत्र आर्यन खान व बेटी सुहान खान के साथ ही उनके करीबी मित्र संजय कपूर भी मौजूद रहे।

लोकेश शर्मा के डायरेक्शन में इंटरनेशनल मेल-फीमेल मॉडल्स एवं इन्फ्लूएंसर्स ने कैटवॉक कर डी’यावोल एक्स की कंप्लीट रेंज शोकेस की, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान शो स्टॉपर रहे। इस दौरान शाहरुख खान ने फैन्स की डिमांड पर ‘पठान’ मूवी के सॉन्ग पर डांस परफॉर्मेंस भी दी।
उल्लेखनीय है कि लोकेश शर्मा जयपुर में फैशन कनेक्ट सहित कई नामचीन फैशन रनवे शोज का डायरेक्शन और कोरियोग्राफी करते आ रहे हैं। वे भारत के एकमात्र ऐसे फैशन कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने लंदन फैशन वीक, मिलान फैशन वीक, कतर फैशन वीक, अरब फैशन वीक, फैशन मॉब टर्की, दुबई फैशन वीक, लोटस इंडिया फैशन वीक सहित करीब 80 से अधिक इंटरनेशनल फैशन शोज का डायरेक्शन एवं कोरियोग्राफी की है।



