चलती कार में स्टंट दिखाना महंगा पड़ा, कार जब्त:वीडियो सामने आने के बाद कार व ड्राइवर तक पहुंचीं पुलिस
चलती कार में स्टंट दिखाना महंगा पड़ा, कार जब्त:वीडियो सामने आने के बाद कार व ड्राइवर तक पहुंचीं पुलिस

अजमेर : दीपावली पर चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंटबाजी करना कार ड्राइवर को महंगा पड़ गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर एसपी वंदिता राणा ने जांच के आदेश दिए। इसके बाद ट्रेफिक पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही कार की तलाश करते हुए मंगलवार को कल्याणीपुरा निवासी दीपू सिंह रावत पुत्र बाबूलाल तक जा पहुंची। पुलिस को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत कार जब्त कर कार चालक को आड़े हाथों लिया।
टीआई भीखाराम ने कहा कि चलते वाहनों में किसी तरह की कोई स्टंटबाजी नहीं करें। शहर सीसीटीवी सर्विलांस में है, यदि स्टंटबाजी करते हुए कोई पाया गया तो ट्रैफिक पुलिस सख्ती से पेश आएगी। स्टंटबाजी से ड्राइवर खुद की ही नहीं बल्कि आने जाने वालों की जान जान को जोखिम में डालता है।