[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी को जिला बनाने की मांग, दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी को जिला बनाने की मांग, दिया ज्ञापन

खेतड़ी को जिला बनाने की मांग, दिया ज्ञापन

खेतड़ी : आम जनहित सार्वजनिक विकास कार्य समिति खेतड़ी के तहसील अयक्ष दुर्गा प्रसाद सैनी के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी खेतड़ी के माध्यम से प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर खेतड़ी को जिला बनाने सहित 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। दुर्गा प्रसाद सैनी, रामावतार जागिड़, गिरधारी लाल सैनी, विश्वम्भर लाल शर्मा, अनिल भार्गव, कपिल सैनी, सुभाष सेनी, मनीराम व रोशन लाल ने बताया की तत्कालीन राजपूताना में ठिकाना खेतड़ी 555 गांवों की जयपुर रियासत के बाद सबसे बड़ी रियासत थी। इसमें कोटपूतली व झुंझुनूं सहित दर्जनों बड़े कस्बे शामिल थे। सोताड़ी जिला बनाने के सभी मापदंड पूर्ण करती है। इसलिए खेतड़ी को जिला बनाया जाए। इसकी अतिरिक्त हिंदुस्तान कॉपर के बंद पड़े प्लांटों को पुनः शुरू करवाया जाए तथा डाकला से सिपाना को उखाड़ी गई रेल पटरिया को पुनः डालकर रेल सेवा से जोड़ा जाए। राजस्थान रोडवेज खेतड़ी आगार की स्थिति बड़ी दयनीय है। इसमें नाई बसें दी जाए। खेतड़ी शहर के पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए बीलवा पाटी में स्टोरेज टैंक बनाया जाए। झुंझुनूं से दिल्ली जाने वाली सभी रोडवेज बसों को खेतड़ी डीपों के साथ जोड़ा जाए। खेतड़ी क्षेत्र के समस्त बांधों का जीर्णोद्धार कार्य करवा कर मिट्टी छंटाई जाए तथा यमुना के जल को इन बांधों में डलवाया जाए सहित नौ सूत्रीय मांगें है।

Related Articles