उपखंड अधिकारी ने कस्बे में विभिन्न व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
उपखंड अधिकारी ने कस्बे में विभिन्न व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

मंडावा : उपखंड अधिकारी मंडावा ने कस्बे की व्यवस्थाओं को लेकर कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निराश्रित गौशाला, कस्बे में चल रहे सीवरेज व जल सप्लाई कार्यो, गंदे पानी की निकासी व्यवस्था, मुख्य बाजार के अस्थायी अतिक्रमण, आवारा पशुओं को नंदी शालाओं में भिजवाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने दौरा करते हुए कस्बे में विभिन्न स्थानों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। मुकंदगढ़ रोड स्थित निराश्रित गौशाला पहुंचकर वहां की व्यवस्था देखी। पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए तारबंदी करवाने की बात पर उन्होंने एस्टीमेट बनाकर देने की बात कही। खेल स्टेडियम में काम कर रहे नरेगा मजदूरों को पेड़ पौधों की निराई गुड़ाई और समय समय पर पानी देने आवश्यकता के निर्देश दिए। इस इस दौरान उन्होंने घरों से निकलने वाला गंदा पानी जो बिसाऊ रोड़ पर निकलता है उसकी सही व्यवस्था करने को लेकर पालिका अधिशाषी अधिकारी सीताराम कुमावत को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान सीवरेज कंपनी के एसटीपी प्लांट पर हो रहे कार्यों की प्रगति के साथ समय पर कार्यों को करने के जेईएन संजू पुनिया को निर्देश दिए। बिसाऊ रोड़ पर गंदा पानी एकत्रित हो रहा है उसके स्थाई समाधान को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीम ने सुभाष चौक, मुख्य बाजार की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा बाजार में सब्जी जे ठेले वालों को कचरा नहीं फैलाने को लेकर पाबंद करते हुए कहा कि सड़ी गली सब्जियां सड़क पर ना फेंक, ऐसा करते पाए जाने पर उसने खिलाफ नगर पालिका द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नगर पालिका ईओ सीताराम कुमावत व सफाई निरीक्षक सत्यनारायण बावलिया भी साथ थे।