सड़क हादसे में मृतकों को कांग्रेस ने दी सामूहिक श्रद्धांजलि
सड़क हादसे में मृतकों को कांग्रेस ने दी सामूहिक श्रद्धांजलि

लक्ष्मणगढ़ : बाइपास पुलिया के पास हुए हृदयविदारक सड़क हादसे में जान गंवा चुके मृतकों को सोमवार कांग्रेस की ओर से ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई है तथा परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा को शांति की प्रार्थना की। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिहाग ने बताया कि नवलगढ़ से सालासर वाया लक्ष्मणगढ़ रोडवेज बस चलाने की मांग, मृतकों व घायलों को उचित मुआवजा, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की व्यवस्था, प्राइवेट बस यूनियन को भंग करने संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया तथा मांगें शीघ्र नहीं मानी जाने कोंग्रेस पार्टी आन्दोलन को तेज करेगी।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष चेयरमैन बनवारी पांडे, वरिष्ठ पार्षद पवन शर्मा, सहकारी समिति बलारा अध्यक्ष सुभाष पूनिया, पीसीसी सचिव दिनेश कस्वा, जिला परिषद सदस्य बनवारी ढाका, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शुभकरण बिंवाल, शहर मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, शहर मंडल अध्यक्ष चांद खां, रहनावा मंडल अध्यक्ष कमलेश खीचड़, खुड़ी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मील, पाटोदा मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन कुमावत, जिला कांग्रेस कमेटी के डॉ कुलदीप ढाका, सज्जन हाफास, पप्पू जाट रेणु, सत्यनारायण सैनी, जाफर महामंत्री, इदरीश पठान खिरवा, सरपंच बनवारी ढाका हमीरपुरा, महेंद्र ढाका पाटोदा, राजेंद्र गढ़वाल यालसर, महादेव रणवा जाजोद, महेश राजकुमार राड़ एडवोकेट, सत्यनारायण बड़गूजर, कुलदीप माहीच, चुन्नीलाल बिडोदी, गोवर्धन कुमावत डूडवा, भगवान भास्कर बिड़ोदी, संदीप शर्मा भोजासर, पंचायत समिति सदस्य विजयपाल मील, होशियार सिंह दिसनाऊ, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के झाबरमल नेहरा, राजकुमार पूनिया, हरफूल गोदारा बादुसर, नेमीचंद मिल मिर्जवास, ताराचंद मेघवाल बलारा, नथु खां बलारा, भंवरलाल नेहरा दिनवा, विजेंद्र सेवदा अलखपुरा, अर्जुन खुड़ी, नेमीचंद मील खोरु, शेर मोहम्मद लालासी, रंगलाल माधोपुरा, परमेश्वर राजपुरा, विकास पूनिया राजपुरा, अशोक ढाका एडवोकेट, सत्यवीर भास्कर एडवोकेट, ताराचंद जाखड़ रहनावा, बनवारी लाल सैनी, आकाश कुमावत, मुकेश नारनोलिया डूडवा, युसूफ खिरवा, हितेंद्र बागड़ी, फिरोज पार्षद, असलम पार्षद, सादिक पार्षद, जाफर मंत्री, जाकिर खिलजी, अफजल लुहार, फारूक चौहान, पप्पू खटीक, प्रकाश मोदी, महमूद चौक, नेमदास महाराज, अमित रॉयल, अरविंद कुमावत, जगदीश माहीच बलारां, अजय बेनीवाल, पिंटू गोदारा आदि मौजूद रहे।