झुंझुनूं : झुुंझुनूं दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल करने वाली प्रदेश की 3.39 लाख बालिकाओं को गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। विभागीय जानकारी के अनुसार बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने पात्र बालिकाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले महीने शुरू कर दी थी, लेकिन 17 दिन में करीब 30 फीसदी बालिकाओं ने ही शाला दर्पण पोर्टल पर पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।
आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। योजना के तहत प्रदेश की 1.08 लाख बालिकाओं को गार्गी की प्रथम किस्त 3 हजार रुपए तथा 79007 बालिकाओं को द्वितीय किस्त के लिए चयनित किया गया है, वहीं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार में राज्य की 1.51 लाख बालिकाएं पात्र हैं। कुल 3.39 लाख बालिकाओं में से 17 दिन में 98 हजार 989 बालिकाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया हैं।