[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं विधानसभा चुनाव में 1385 वोटर ने दबाया था नोटा:नोटा से बिगड़ा था हार-जीत का समीकरण, झुंझुनूं का था पांचवां नंबर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं विधानसभा चुनाव में 1385 वोटर ने दबाया था नोटा:नोटा से बिगड़ा था हार-जीत का समीकरण, झुंझुनूं का था पांचवां नंबर

झुंझुनूं विधानसभा चुनाव में 1385 वोटर ने दबाया था नोटा:नोटा से बिगड़ा था हार-जीत का समीकरण, झुंझुनूं का था पांचवां नंबर

झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए प्रत्याशी चुनावी रण में उतरकर वोट मांग रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2023 के विधानसभा चुनाव में हजारों मतदाताओं ने चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों को नकार कर नोटा का विकल्प चुना था। साढ़े आठ हजार मतदाताओं ने सातों विधानसभा सीटों किसी भी प्रत्याशी को पंसद नहीं किया और ईवीएम पर नोटा का बटन दबाया।

पांचवें नंबर पर झुंझुनूं

2023 में सातों विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में झुंझुनूं विधानसभा के मतदाता, वोट डालने में पांचवें नंबर पर रहे थे। सबसे ज्यादा वोट उदयपुरवाटी और सबसे कम पिलानी विधानसभा में पड़े थे। झुंझुनूं विधानसभा चुनाव में दो 2 लाख 68 हजार 913 कुल वोटर थे। इनमें 1 लाख 91 हजार 381 मतदाताओं ने वोट डाले थे। झुंझुनूं विधानसभा के मतदाता सातों विधानसभाओं में पांचवें नंबर पर रहे थे। सबसे कम मतदान पिलानी में 68.76 और सूरजगढ़ में 69.09 प्रतिशत हुआ था।

2023 के विधानसभा चुनाव में नोटा की वजह से कई प्रत्याशियों के हार जीत के समीकरण बदल गए थे। नवलगढ़ के बाद झुंझुनूं विधानसभा में नोटा का बंटन सबसे ज्यादा दबाया गया था। यहां पर 1385 मतदाताओं ने किसी को वोट नहीं देकर नोटा को चुना।

2023 में किस विधानसभा में कितनों ने दबाया नोटा बटन

झुंझुनूं- 1385

पिलानी- 1145

सूरजगढ़- 1024

मंडावा- 1127

नवलगढ़- 1352

उदयपरवाटी- 1430

खेतड़ी- 1013

Related Articles