[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया

इस अवसर पर ली गई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

झुंझुनूं : सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर ली गई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ। जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस ने बताया कि आज 29 अक्टूबर 2024 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वृत कार्यालयों, रिजर्व पुलिस लाईन एवं थानों में पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई। 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली पर्व होने के कारण इस वर्ष आज दिनांक 29-10-2024 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

31 अक्टूबर को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता हैं। यह दिन भारत के लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है, जिन्होंने एकजुट भारत का सपना देखा था और उसे साकार करने के लिए अथक प्रयास किए थे। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें एकता और अखंडता के महत्व को याद दिलाता है। यह दिन हमें एकजुट होकर देश की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है। हमें हर दिन देश की एकता और अखंडता के लिए काम करना चाहिए। सभी से अपील हैं कि वे राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाने में सक्रिय रूप से भाग लें और देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में अपना योगदान दें।

Related Articles