[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा:दो लोग घायल, एक को झुंझुनूं किया रेफर, बदमाशों ने हॉकी से किया हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा:दो लोग घायल, एक को झुंझुनूं किया रेफर, बदमाशों ने हॉकी से किया हमला

आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा:दो लोग घायल, एक को झुंझुनूं किया रेफर, बदमाशों ने हॉकी से किया हमला

चिड़ावा : चिड़ावा के मंड्रेला बाइपास पर स्थित पानी की टंकी के पास वार्ड नं 38 में आपसी कहासुनी के चलते झगड़ा हो गया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। दोनों को उप जिला अस्पताल में लाकर इलाज करवाया गया। जिसके बाद हालत गंभीर होने पर एक को झुंझुनूं रेफर कर दिया। घटना शनिवार शाम की है।

गोरखराम कुमावत पुत्र सोलाराम ने बताया कि वो अपने घर पर था। इसी दौरान अचानक घर के गेट के खड़कने की आवाज आई। गोरखराम गेट खोल कर देखने लगा तो गोरखाराम पर करण सिंह पुत्र मुन्ना भगत व अन्य 4 बदमाशों ने हॉकी से हमला कर दिया और इसके बाद मौके से फरार हो गए, लेकिन करण सिंह वहां से भागने लगा तो गोरखाराम ने पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान शराब के नशे में धुत करण सिंह वहां गिर गया जिससे करण सिंह के भी चोट आई ।

सूचना मिलने पर चिड़ावा थाना से एस आई विक्रम सिंह मय जाब्ता मौके कर पहुंचे। इस दौरान वे करण और गोरखाराम को चिड़ावा उप जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों का उपचार किया गया। लेकिन करण सिंह की हालात गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं बीडीके में रेफर कर दिया गया। अस्पताल में डॉ.संदीप शर्मा स्टाफ कर्मवीर श्योराण, मीरा आदि ने प्राथमिक उपचार दिया।

Related Articles