सारी में संत जोरादास की सातवीं पुण्य तिथि पर विशाल भंडारा और सत्संग 03 नवंबर रविवार को
सारी में संत जोरादास की सातवीं पुण्य तिथि पर विशाल भंडारा और सत्संग 03 नवंबर रविवार को

झुंझुनूं : परम पुज्य संत 108 जोरादास महाराज की सातवीं पुण्य तिथि पर विशाल भंडारा और सत्संग का आयोजन किया जा रहा है, सारी धाम के महंत कैलाश दास महाराज ने बताया इस पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि 108 ओम दास महाराज पीठाधीश्वर अखिल भारतीय सांगलीया धुनी सीकर रहेंगे और 108 भानीनाथ महाराज उतराधिकारी बगड़ धाम एवं अन्य संत साधु महात्मा उपस्थित रहेंगे, भंडारा शाम 6.15 बजे शुरु होगा, सत्संग रात्री 9.15 बजे शुरु होगा , इस कार्यक्रम मे काफी संख्या सारी धाम के शिष्य, प्रेमी भाग लेंगे।