[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

न्यू राजस्थान कॉलेज में मुस्कान व बिट्टू राज बनी मिस फ्रेशर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

न्यू राजस्थान कॉलेज में मुस्कान व बिट्टू राज बनी मिस फ्रेशर

न्यू राजस्थान कॉलेज में मुस्कान व बिट्टू राज बनी मिस फ्रेशर

झुंझुनूं : न्यू राजस्थान बालिका पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध की छात्राओं के लिए राइजिंग स्टार थीम पर फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कॉलेज की पूर्व छात्रा व द्वितीय श्रेणी शिक्षिका अमिषा थी। उन्होंने अपने करियर तक पहुंचने की यात्रा छात्राओं से सांझा की। विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रमोद जानू थे। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने छात्राओं को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान कैटवॉक, गेम्स राउंड, विचार-अभिव्यक्ति व गुब्बारे फुलाने के चरणों के आधार पर स्नातक की छात्रा मुस्कान को मिस फ्रेशर चुना गया। पूर्व मिस फ्रेशर निशा ने मुस्कान को ताज पहनाकर स्वागत किया। कीर्ति ने मिस ब्यूटी व रक्षिता ने मिस पर्सनल्टी का खिताब जीता।

स्नातकोत्तर की छात्रा बिट्टूराज ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। पूर्व मिस फ्रेशर प्रियंका ने बिट्टूराज को ताज पहनाकर स्वागत किया। इसके अलावा किरण ने मिस ब्यूटी व अनिशा ने मिस पर्सनल्टी का खिताब जीता। इस दौरान प्राचार्य डॉ. सुमन जानू, आईना, सानिया, मेघा, उप प्राचार्या पिंकेश, स्टाफ सदस्य व छात्राएं मौजूद थी।

Related Articles