स्टेट हाईवे पर हो रहे गड्ढे, सड़क निर्माण कंपनी नहीं दे रही है ध्यान
स्टेट हाईवे पर हो रहे गड्ढे, सड़क निर्माण कंपनी नहीं दे रही है ध्यान

खेतड़ी : खेतड़ी में स्टेट हाईवे नंबर 13 में पीपीपी मोड पर नीमकाथाना से नानू वाली बावड़ी तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है इसमें सड़क निर्माण कंपनी ने नगर पालिका क्षेत्र में न्यायालय परिसर के सामने के क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य नहीं किया है। सड़क निर्माण कार्य करने के लिए शुक्रवार को कस्बे के प्रबुद्ध लोगों गजानंद कुमावत, एडवोकेट अजीत सिंह तंवर, राजेश यादव, सुभाष बबेरवाल, विनोद सैनी, चंदगीराम सैनी, बलवीर सैनी , मूलचंद कुमावत, गिरधारी लाल ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि सड़क पर न्यायालय के सामने से लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय होते हुए राजकीय महाविद्यालय तक 100 मीटर क्षेत्र में लगभग 50 से अधिक बड़े गड्ढे बने हुए हैं तथा सड़क टूटी हुई है। गड्ढों से वाहन बचाने के चक्कर में वाहनों के दुर्घटना होने की लगातार संभावना बनी रहती है। इस सड़क पर प्रतिदिन छोटे वाहनों के अतिरिक्त 500 से अधिक ओवरलोड डंपर चलते हैं तथा सैकड़ो की संख्या में निजी, रोडवेज तथा स्कूल बसें चलती है। सड़क निर्माण कंपनी ने एक माह पूर्व थाने तक सड़क बनाकर कार्य को बंद कर दिया है। स्थानीय लोगों ने अनेक बार निर्माण कंपनी के अधिकारियों को सड़क निर्माण करने के लिए कहा परंतु वह इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि इस सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पुनः शुरू नहीं किया गया तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।