माखर महामाया मंदिर के पास लगा गंदगी का ढेर
माखर महामाया मंदिर के पास लगा गंदगी का ढेर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : माखर गांव में जगह जगह लगे गंदगी के ढेर के कारण लोग परेशान हैं। माखर के विभिन्न मोहल्लों में जाम पड़ी नालियां जगह जगह लगे कचरे के ढेर खुलेआम मौसमी बीमारियों को न्यौता दे रहे है। ग्रामवासियों का कहना है कि सफाई की समस्याओं को लेकर कई बार पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों को अवगत करवा दिया गया। लेकिन किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। महामाई मंदिर के पास बड़े बड़े कचरे के ढेर लगे हुए है। जहां महामाई के दर्शनों जात जडूला के लिए पूरे देश भर से श्रद्धालु आते हैं। यहीं पर जुगलकिशोर राउमावि भी है। जिसकी रसोई भी जहां कचरे के ढेर लगे हैं उससे महज 50 मीटर की दूरी पर ही है। सामने मस्जिद है। स्कूल में रोजाना सैकड़ों बच्चें पढ़ने आते है। जहां ये खाना भी खाते है। इस गंदगी के ढेर से मच्छर मक्खी पनपते है। जिससे बच्चों में बीमारियां होने का भय बना रहता है। लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली, केवल सफाई होने का झूठा दावा करते है।