दक्षिण एशिया क्लीन एनर्जी फोरम:ग्रेटर निगम और यूएसए के बीच एमओयू; एनर्जी, वाटर ट्रीटमेंट सहित 5 मुद्दों पर आइडिया-नॉलेज एक्सचेंज करेंगे
दक्षिण एशिया क्लीन एनर्जी फोरम:ग्रेटर निगम और यूएसए के बीच एमओयू; एनर्जी, वाटर ट्रीटमेंट सहित 5 मुद्दों पर आइडिया-नॉलेज एक्सचेंज करेंगे

जयपुर : दक्षिण एशिया क्लीन एनर्जी फोरम (एसएसीईएफ) के कार्यक्रम में ग्रेटर निगम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने यूएसए की सेवन सिस्टर की मेयरों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू ग्रेटर निगम और एनर्जी में काम करने वाली विदेशी कंपनियों के बीच हुआ है। इसमें सस्टेनेबल एनर्जी ट्रांजिशन, एनर्जी एफिशिएंसी, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट/वॉटर ट्रीटमेंट, सॉलिड वेस्ट हेंडिंग और एयर पॉल्यूशन एबटमेंट विषयों पर कार्य किया जाएगा।
इसके तहत यूएस के प्रांतों के साथ एमओयू किया गया है, जिससे दोनों देशों के स्वायत्त निकाय एक-दूसरे की तकनीक, नवाचार और प्रशासन के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। माना जा रहा है कि एमओयू होने के बाद शहरीकरण में आ रही चुनौतियों का सामना करने व आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर शहर के आधुनिकीकरण के साथ तीव्र व सुव्यवस्थित विकास के रास्ते खुलेंगे। साथ ही सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देंगे
कार्यक्रम में 15 से भी अधिक देशों के प्रतिनिधि अबूधाबी, कोलंबस, सिटी ऑफ फेयरमाउंट, श्रीलंका, राजकोट, सिटी ऑफ बाल्टीमोर कोलापुर, पटना आईसीएलईआई साउथ एशिया की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इमानी कुमार, आईसीएलईआई यूएसए की पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंजी फिये सहित अन्य विदेश से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
दिवाली के अवसर पर परकोटे में रोशनी देखने वाले लोगों की सुविधा के लिए इस बार यातायात पुलिस द्वारा आवागमन की व्यवस्थाओं में परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोग एक ही चक्कर में पूरी रोशनी देख पाएं। अभी तक लोगों को दो चक्कर लगाने पड़ रहे थे। ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा बुधवार रात 8 से 9 बजे तक ट्रायल किया जाएगा। अगर सफल रहा तो दिवाली के मौके पर 30, 31 अक्टूबर, 1 व 2 नवंबर को नई व्यवस्था लागू रहेगी।
डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा ने बताया कि ट्रायल के दौरान बुधवार रात 8 से 9 बजे तक परकोटे में केवल अजमेरी गेट से एंट्री रहेगी। सफल होने पर दिवाली को 4 दिन नई व्यवस्था रखेंगे। अजमेरी गेट से प्रवेश करने वाले लोग छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट, चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़ व जौहरी बाजार की रोशनी देख पाएंगे। उसके बाद सांगानेरी गेट से निकलने वाले लोग घाटगेट रोड, एमडी रोड व रामनिवास बाग की तरफ जा सकेंगे। परकोटे के अंदर से लोग चांदपोल गेट से निकल सकेंगे। अब तक रोशनी देखने के लिए लोगों को अजमेरी गेट व सांगानेरी गेट से एंट्री दी जाती थी। बापू बाजार, नेहरू बाजार, इन्दिरा बाजार, बांदरवाल गेट से बड़ी चौपड़, चौगान चौराहा से छोटी चौपड़ तक नो व्हीकल जोन रहेगा।