जयपुर में रोडवेज बस ने युवक को कुचला, VIDEO:जाम से बचने के लिए ड्राइवर ने राॅन्ग साइड में दौड़ाई; रोड क्रॉस कर रहा था कर्मचारी
जयपुर में रोडवेज बस ने युवक को कुचला, VIDEO:जाम से बचने के लिए ड्राइवर ने राॅन्ग साइड में दौड़ाई; रोड क्रॉस कर रहा था कर्मचारी

जयपुर : जयपुर में मंगलवार को राजस्थान रोडवेज की बस ने एक युवक को कुचल दिया। युवक को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से कुछ दूरी पर ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
SHO (खोह नागोरियान) सुरेश यादव ने बताया- हादसे में अनिल कुमार (32) पुत्र राजू निवासी जेडीए कॉलोनी, पालडी मीणा (कानोता) की मौत हो गई। वह SMS हॉस्पिटल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। दोपहर करीब 1:30 बजे आगरा रोड पर प्रेम नगर के पास रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान ड्राइवर ने जाम देखकर तेज रफ्तार बस डिवाइडर से रॉन्ग साइड में काट ली।

आगे के पहिए के नीचे आया युवक ड्राइवर ने गलत साइड में बस ले जाते समय रोड क्रॉस करते अनिल कुमार को रौंद दिया। अनिल बस के आगे के पहिए (टायर) के नीचे आ गया। हादसे के बाद ड्राइवर सवारियों से भरी रोडवेज बस को दौड़ा ले गया। एक्सीडेंट की सूचना पर खोह नागोरियान थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में अनिल को जेएनयू हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने अनिल को मृत घोषित कर दिया।
एसएचओ सुरेश यादव ने बताया- जांच में सामने आया कि अनिल कुमार दोपहर में घर जाने के लिए प्रेम नगर तिराहे पर किसी वाहन से उतर कर रोड क्रॉस कर रहा था। वह शादीशुदा था। छोटे भाई अजय की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है।
बस छोड़कर भाग गया ड्राइवर पुलिस का कहना है कि राजस्थान रोडवेज की बस जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रही थी। हादसे से कुछ दूरी पर बस को छोड़कर ड्राइवर भाग गया। पुलिस ने बस को जब्त कर रोडवेज से ड्राइवर के बारे में जानकारी मांगी है।