सीएम बोले-जनता के बीच काम करने वालों को टिकट दिया:प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले-पहले होटल में कैंप करने वाली सरकार थी,इसलिए निवेशकों ने पैसा नहीं लगाया
सीएम बोले-जनता के बीच काम करने वालों को टिकट दिया:प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले-पहले होटल में कैंप करने वाली सरकार थी,इसलिए निवेशकों ने पैसा नहीं लगाया
जयपुर : सीएम ने प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कहा- उन्हें टिकट दिया गया है, जिन्होंने जनता के बीच में रहकर काम किया।
दरअसल, सीएम रविवार को राइजिंग राजस्थान समिट के लिए जर्मन-यूके की यात्रा पूरी कर जयपुर पहुंचे थे। दोपहर करीब 3 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद शाम 4 बजे वे पार्टी मुख्यालय पहुंचे।
बीजेपी मुख्यालय में भी स्वागत और सभा का कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- यहां पहले होटल में कैंप करने वाली सरकार थी,इसलिए यहां निवेशक अपना पैसा इन्वेस्ट नहीं करना चाहते थे।
उपचुनाव में टिकट बंटवारे पर बोले सीएम- काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने सभी से तय करके टिकट की घोषणा की है। मैं आप सभी से आग्रह करना चाहता हूं कि जिन प्रत्याशियों को हमने टिकट दिया है यह वे हैं, जिन्होंने जनता के बीच रहकर काम किया। इन सभी सीटों पर दूसरी पार्टी के विधायक थे। हमने यहां भी काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। क्योंकि हम राजस्थान की 8 करोड़ जनता के लिए काम करते हैं।
सीएम बोले-कांग्रेस शेखावाटी के लोगों को यमुना का पानी पीने नहीं देना चाहती
सीएम एयरपोर्ट से प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की ओर से भी स्वागत किया गया। सीएम भजनलाल शर्मा बोले- ईआरसीपी की डीपीआर बन चुकी है। कुछ दिनों में इसका शिलान्यास और एमओयू भी होने वाला है।
सरकार में आते ही शेखावाटी के लोगों के लिए यमुना जल समझौता किया। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हमने कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिखे। मैंने कहा कि आप एक पत्र तो दिखा दो लेकिन आज तक भी एक पत्र नहीं दिखाया।
इनका सच अभी कुछ दिन पहले ही सामने आया, जब इन्होंने हरियाणा में अपने घोषणा पत्र में लिखा कि इनकी सरकार बनेगी तो राजस्थान के साथ हुआ यमुना जल समझौता कैंसिल करेंगे।
सीएम बोले- मैं चुनाव में हरियाणा गया था। मैंने कहा कि यह केवल तुम्हारा सपना है। जब सरकार बनाओगे तभी तो समझौता रद्द करेंगे, जब तुम आओगे नहीं तो क्या रद्द करेंग। इससे इनका सच सामने आ गया कि यह लोग शेखावाटी के लोगों को कभी यमुना का पानी पीते हुए देखना नहीं चाहते हैं।
सीएम बोले-4 साल में प्रस्ताव धरातल पर उतार देंगे
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम पहले साल में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन करवाने जा रहे हैं। मुझे लोगों ने कहा भी कि यह सरकार का पहला साल है। इसमें इतना बड़ा आयोजन आप करवा रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि अगर हम पहले साल में आयोजन करवाएंगे। तभी जो निवेश प्रस्ताव आएंगे उन्हें 4 सालों में धरातल पर उतार पाएंगे। उन्होंने कहा कि हम निवेश लाने के लिए जर्मनी-यूके गए थे। जर्मनी हमारे यहां भाषायी कॉलेज खोलना चाहता हैं। इसी तरह से राजस्थान के कई सेक्टर में जर्मनी और यूके के निवेशकों ने निवेश करने पर सहमति जताई हैं।
अंत में सीएम भजनलाल शर्मा ने धौलपुर की घटना पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के चलते कई दुर्घटनाएं हो रही है। सरकार अब ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में भी बेहतर काम करेगी।
पहले राजस्थान में एक-दूसरे की टांग खिंचाई करने वाली सरकार थी
राठौड़ बोले- पहले भी राजस्थान में इन्वेस्टमेंट के लिए समिट आयोजित होती आई है। लेकिन, आज से पहले निवेशकों ने कभी राजस्थान में रुचि नहीं दिखाई। क्योंकि निवेशकों को पता था कि राजस्थान में एक दूसरे की टांग खींचे करने वाली, होटल में कैंप करने वाली सरकार हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-यहां कोई सरकार गिराने वाला था तो कोई 5 साल सरकार बचाने में लगा रहा। ऐसे में ऐसे में कोई भी निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई राजस्थान में नहीं लगाना चाहता था। लेकिन आज निवेशकों को विश्वास है कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है। इसलिए आज हर निवेशक राजस्थान में निवेश करना चाहता हैं।
मदन राठौड़ ने कहा कि आज करवा चौथ का पर्व है। सीएम भजनलाल लाल शर्मा ने कहा था कि आप आज कार्यक्रम मत रखो, लोग नाराज होंगे। हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह था उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन किया। मैं आज अपने कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि आप घर पर जाएं तो आप घर पर समझाना कि आप ऐसे व्यक्ति का स्वागत करने गए थे। जो आपके बच्चों को प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का काम कर रहा है। अगर आप ऐसा करोगे उन्हें विश्वास दिलाओगे तो आपको आज घर पर डांट नहीं पड़ेगी।
14 से थे जर्मनी और लंदन की यात्रा पर
दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा 14 अक्टूबर को जर्मनी पहुंचे थे। वहां तीन दिन की यात्रा के बाद सीएम 17 अक्टूबर को लंदन पहुंचे थे। जर्मनी में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रमुख उद्योगपतियों को राजस्थान में निवेश करने का न्यौता दिया। यहां सीएम ने म्यूनिख में फ्लेक्स बस कंपनी के प्लांट का भी विजिट किया। फ्लेक्स दुनिया की बड़ी बस निर्माता कंपनियों में शामिल हैं। इससे पूर्व एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रमुख नेता और मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने सीएम भजनलाल शर्मा का किया स्वागत।
सीएम भजन लाल शर्मा के स्वागत कार्यक्रम में खींवसर प्रत्याशी रेवतराम डांगा, रामगढ़ प्रत्याशी सुखवंत सिंह और दौसा प्रत्याशी जगमोहन मीणा भी पहुंचे। रेवंतराम डांगा और नागौर के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी आम कार्यकर्ताओ के बीच बैठे नजर आए।
लंदन में किया था संबोधित
लंदन में सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने इंवेस्टर्स और टूरिज़्म समिट को संबोधित किया। वहीं लंदन के पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में स्थित ब्रिटेन की संसद का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय मूल के चुनिंदा सांसदों के साथ बैठक की। इन बैठकों के दौरान, मुख्यमंत्री ने राजस्थान में इंग्लैंड की कंपनियों द्वारा निवेश के लिए ब्रिटेन सरकार से सहयोग की अपील की और 9-10-11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित किया।