[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक ने पुलिस-प्रशासन को दी धमकी:बोले- तुम्हारा इलाज करने से पीछे नहीं हटेंगे; अधिकारी सुधर जाएं या ट्रांसफर करवा लें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधायक ने पुलिस-प्रशासन को दी धमकी:बोले- तुम्हारा इलाज करने से पीछे नहीं हटेंगे; अधिकारी सुधर जाएं या ट्रांसफर करवा लें

विधायक ने पुलिस-प्रशासन को दी धमकी:बोले- तुम्हारा इलाज करने से पीछे नहीं हटेंगे; अधिकारी सुधर जाएं या ट्रांसफर करवा लें

रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सलाह देने वाले बेगूं से भाजपा विधायक सुरेश धाकड़ ने पुलिस-प्रशासन को धमकी दी। कहा- प्रशासन को मामला दर्ज करना है तो तैयार रखना, थानेदार जी और तुम्हारी टीम को। हम वहां मौके पर तुम्हारा इलाज करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। ये चेतावनी है मेरी, कान खोलकर सुन लो। यह पहले वाला सुरेश धाकड़ नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को धमकी देते हुए अंजाम भुगतने तक की हिदायत दी।

विधायक शनिवार शाम 4 बजे जावदा निमड़ी में भील समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। विधायक का वीडियो रविवार को सामने आया।

उन्होंने कहा- सरकार में हूं, ये बात ठीक है, लेकिन लोगों के साथ अन्याय होगा तो पहले इनके साथ खड़े रहूंगा। इस जंगल पर हम सबका अधिकार है। जो यहां रहते हैं, सालों से इनके पूर्वजों ने मेहनत की है, दुख तकलीफ देखी है। आज तुम नए-नए कानून बताकर डराने की कोशिश करते हो। ऐसे सारे अधिकारियों से मैं कहता हूं कि वह सुधर जाए या अपना ट्रांसफर करवा लें अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

मैं अपनी पार्टी के नेताओं से कहना चाहता हूं कि वे लोग उनको समझा दें, वह समझ जाए तो ठीक, नहीं तो सिफारिश न करें। चाहे वह किसी जाति का हो, मेरी जाति का भी हो, तब भी माफ नही करूंगा। मैं छोडूंगा नहीं, उसका इलाज करूंगा।

विधायक सुरेश धाकड़ के कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विधायक सुरेश धाकड़ के कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विकास कार्यों में वन विभाग के अड़ंगे विधायक धाकड़ ने कहा कि हम हैंडपंप नहीं लगवा सकते, हम बोरवेल नहीं खुदवा सकते, हम मकान नहीं बनवा सकते, हम सड़क नहीं बनवा सकते, हमारे बिजली नहीं आ सकती, हम वैसे ही परेशानी में है। हम इस परेशानी से निकलने के प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कुछ कर्मचारी बीच में गड़बड़ करने की कोशिश करते हैं। ऐसे अधिकारियों को चेतावनी देता हूं कि सुधर जाओ, नहीं तो कानून हाथ में लेना पड़ा तो पीछे नहीं रहेंगे।

18 अक्टूबर को कार्रवाई के दौरान नाका प्रभारी के साथ पीछे खड़े रेंजर नारायण सिंह कछावा।
18 अक्टूबर को कार्रवाई के दौरान नाका प्रभारी के साथ पीछे खड़े रेंजर नारायण सिंह कछावा।

रेंजर पर शराब पीने का आरोप

विधायक धाकड़ ने क्षेत्रीय वन अधिकारी नारायण सिंह कछावा पर नशे में होने का शक जाहिर किया। जिस पर मौके पर ही डॉक्टर की टीम बुलवाकर अधिकारी के सैंपल लिए गए।

रेंजर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर उन्होंने सरकार के आदेशों का पालन किया। इसके बाद विधायक ने उन पर शराब पीने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि विधायक का कहना है अतिक्रमण में तोड़ी गई दीवार को फिर से बनवाया जाए या जिनका नुकसान हुआ है, उनकी भरपाई की जाए।

18 अक्टूबर को गांव भांडाकुड़ी में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी।
18 अक्टूबर को गांव भांडाकुड़ी में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी।

अतिक्रमण हटाने को लेकर नाराज हुए थे विधायक नाका प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर को वन विभाग ने गांव भांडाकुड़ी, बस्सी रेंज के परलई क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की एक बड़ी कार्रवाई की थी। पिछले कई सालों से चल रहे अतिक्रमण को हटाया गया था। राजस्व और वन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से इस जमीन का सर्वेक्षण किया गया था, जिसके बाद पत्थरों की दीवार को तोड़ा गया था। इस पर ग्रामीणों ने शिकायत की थी और इसी को लेकर विधायक की नाराजगी थी।

Related Articles