भाजपा से टिकट नहीं मिला तो फूट-फूटकर रोने लगे:6-प्रत्याशियों की लिस्ट के बाद 3 सीटों पर बगावत;बबलू चौधरी बोले-टिकट किसी और को मिले, बर्दाश्त नहीं
भाजपा से टिकट नहीं मिला तो फूट-फूटकर रोने लगे:6-प्रत्याशियों की लिस्ट के बाद 3 सीटों पर बगावत;बबलू चौधरी बोले-टिकट किसी और को मिले, बर्दाश्त नहीं
जयपुर : बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 में से 6 सीटों पर शनिवार रात को अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लड़े 5 प्रत्याशियों को बदल दिया है। विधानसभा चुनाव में 2 सीटों रामगढ़ और झुंझुनूं सीट पर बगावत करने वाले प्रत्याशियों सुखवंत सिंह और राजेंद्र भांबू को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद इन दोनों सीटों पर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे जय आहूजा और बबलू चौधरी ने विरोध शुरू कर दिया।
वहीं सलूंबर विधानसभा सीट पर भाजपा ने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी को टिकट दिया है। यहां टिकट के प्रमुख दावेदार नरेंद्र मीणा ने बगावत कर दी है। उन्होंने कहा- 20 साल धैर्य रखा। अब बैठक बुलाई है, जो समर्थक कहेंगे, वहीं निर्णय लूंगा। रविवार को समर्थकों के बीच पहुंचे नरेंद्र मीणा फूट-फूट कर रोने लगे।
समर्थकों ने उन्हें गले लगाते हुए संभालने का प्रयास किया, लेकिन वे अपने आंसू नहीं रोक पाए। नरेंद्र मीणा ने कहा कि अब समाज के चुनिंदा लोगों से राय लेकर जो निर्णय किया जाएगा, उसे आलाकमान को भेजेंगे। आलाकमान को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।
झुंझुनूं में बबलू चौधरी ने समर्थकों के साथ बैठक में कहा- झुंझुनूं में टिकट किसी और को मिले, यह मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता।
जय आहूजा के समर्थक बोले- जो भी निर्णय होगा साथ रहेंगे
रामगढ़ सीट पर ज्ञानदेव आहूजा के भतीजे जय आहूजा को टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में बगावत कर आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सुखवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। देर रात को लिस्ट में सुखवंत सिंह का नाम आने के बाद जय आहूजा के समर्थकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।
जय आहूजा के समर्थकों ने रविवार को बैठक बुलाई है। समर्थकों का कहना था कि अगर जय नहीं है तो हम भी नहीं हैं। समर्थकों ने कहा- रामगढ़ को जय आहूजा की आवश्यकता है। जिस व्यक्ति को टिकट मिला है, वो रामगढ़ को नहीं संभाल सकता हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी निर्णय होगा उसमें सभी साथ रहेंगे और कोई धोखा नहीं देगा।
जय आहूजा ने कहा-
विधानसभा चुनाव में बहुत प्रोपेगेंडा फैलाया गया, झूठ बोला गया, पार्टी के नेताओं को अपशब्द कहे गए। पार्टी के झंडे जलाए गए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीरें तोड़ी गईं। ऐसे लोग जो पार्टी को धोखा देते हैं, पार्टी उनको रिवॉर्ड देती है। ये उचित नहीं है। यहां सर्व समाज के लोग आए हैं। दो दिन बाद हम महापंचायत करेंगे।
जय आहूजा ने बताया- हमारे पांच मंडल अध्यक्षों ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने बताया कि बगड़ तिराहा मंडल अध्यक्ष मुकेश, बड़ौदा मेव मंडल अध्यक्ष बालकिशन जैन, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, बगड़ के पूर्व मंडल अध्यक्ष जेपी भाई, गोविंद मंडल अध्यक्ष रवि सनातनी, नौगावां मंडल अध्यक्ष रमेश समेत अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने निर्णय लिया है कि पार्टी के जिलाध्यक्ष को इस्तीफा सौंप देंगे।
बबलू चौधरी बोले- झुंझुनूं में टिकट किसी और को मिले, बर्दाश्त नहीं झुंझुनूं में भाजपा ने बबलू चौधरी का टिकट काटकर राजेंद्र भांबू को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद बबलू चौधरी विरोध में उतर गए। 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राजेंद्र भांबू का टिकट काटकर बबलू चौधरी को प्रत्याशी बनाया था। इस पर राजेंद्र भांबू ने बगावत कर दी थी और निर्दलीय चुनाव लड़ा था। अब बबलू चौधरी का टिकट काट दिया। उन्होंने रविवार शाम अपने घर पर समर्थकों की बैठक बुलाई।
बैठक में चौधरी ने कहा- मैं किसी भी रूप में यह बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं कि 10 साल से मेरे कार्यकर्ता हैं, मेरी जनता है। टिकट किसी और को मिल जाए और कार्यकर्ता का अपमान हो। वे ये सोचें कि बबलू चौधरी तो हमें मझधार में छोड गया, मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा। जो मेरी जनता, मेरे कार्यकर्ता निर्णय देंगे, मैं उसी पर चलूंगा। इसीलिए हम यहां पर एकत्रित हुए हैं।
कार्यकर्ताओं से बोले- आप कहेंगे तो चुनाव लड़ूंगा बबलू चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा- अगर आप कहेंगे तो फॉर्म लाया हुआ तैयार पड़ा है। आप कहेंगे तो 2 मिनट में आपकी ताकत के साथ जाकर भर आएंगे। किसी से डरेंगे नहीं। मैं ऊपर वाले के अलावा किसी से डरता नहीं हूं। मैं आपकी नजरें नीची नहीं होने दूंगा। यह मैं आपसे वादा करता हूं। मैं हारा हुआ प्रत्याशी हूं, लेकिन मैंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रियों से लड़ाई लड़ी है। मेरे बिना झुंझुनूं में कमल नहीं खिलेगा।
उन्होंने कहा- प्रभारी मंत्री एक दिन खड़े थे। मैंने उन्हें कहा कि अगर झुंझुनूं में कमल खिलेगा तो बबलू चौधरी के घर से होकर जाएगा। नहीं तो दिमाग से ही निकाल देना कि झुंझुनूं में कभी कमल खिल सकता है। जो गंदगी फैला रहे हैं, उसका विरोध करने को तैयार हूं।