[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाइक सवार परिवार को ट्रक ने कुचला, मां-बेटी की मौत:महिला का पेट फटा, मासूम के सिर के ऊपर से गुजरा टायर; युवक का हाथ टूटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाइक सवार परिवार को ट्रक ने कुचला, मां-बेटी की मौत:महिला का पेट फटा, मासूम के सिर के ऊपर से गुजरा टायर; युवक का हाथ टूटा

बाइक सवार परिवार को ट्रक ने कुचला, मां-बेटी की मौत:महिला का पेट फटा, मासूम के सिर के ऊपर से गुजरा टायर; युवक का हाथ टूटा

बहरोड़ : जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। युवक पत्नी और बेटी के साथ मौसी से मिलने जा रहा था। हादसा नेशनल हाईवे-48 पर बहरोड़-कोटपूतली के पनियाला इलाके में सोतानाला पुलिया के पास शनिवार दोपहर 2 बजे हुआ।

हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह ने बताया- हादसे में मांढण के गिगलाना गांव निवासी पूजा कंवर (24) पत्नी सत्येंद्र सिंह चौहान और उसकी बेटी 7 महीने की बेटी रिद्धि की मौत हो गई। सत्येंद्र चौहान के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि टायर ऊपर से गुजरने के कारण महिला का पेट फट गया। मासूम का सिर बुरी तरह से कुचल गया। युवक अपनी मौसी से मिलने नारायणपुर​ के पास गुमानसिंह की ढाणी जा रहा था।

पोस्टमॉर्टम के दौरान मौके पर मौजूद लोग और पुलिस।
पोस्टमॉर्टम के दौरान मौके पर मौजूद लोग और पुलिस।

सुबह परिवार के साथ घर से निकला था

​चचेरे भाई अजय सिंह ने बताया- सत्येंद्र सुबह करीब 11:30 बजे बाइक से पत्नी और बेटी के साथ घर से निकला था। हाईवे पर कोटपूतली की ओर जाते समय गांव गूंती से आगे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर बहरोड़ के जिला अस्पताल पहुंचे। सत्येंद्र को नीमराना के अस्पताल ले गए।

हादसे में सत्येंद्र सिंह भी घायल हो गया। उसके हाथ में फ्रैक्चर है।
हादसे में सत्येंद्र सिंह भी घायल हो गया। उसके हाथ में फ्रैक्चर है।

कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्टर है युवक चचेरे भाई ने बताया कि सत्येंद्र कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्टर है और सड़क निर्माण के ठेके लेता है। परिवार में दो भाई है। भाई सोनू कोचिंग में पढ़ता है, जबकि पिता रतन सिंह की मौत हो चुकी है।

Related Articles