झुंझुनूं : झुंझुनूं में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। उप चुनाव में लगी आचार संहिता में दौरान एक सरकारी कर्मचारी की ओर से प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का स्वागत करते हुए का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 18 अक्टूबर शाम का बताया जा रहा है।
वीडियो में कर्मचारी प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे है।
साथ में भाजपा के कार्यकर्ता भी नजर आ रहे है। प्रभारी मंत्री एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बगड़ रोड पर एक होटल में आए थे।
सरकारी कर्मचारी के द्वारा मंत्री का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
जबकि इससे पहले चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया था। आचार संहिता लग गई थी। बता दें कि झुंझुनूं सहित प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। आचार संहिता लगी हुई है। इस दौरान कोई भी सरकारी कर्मचारी राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकते है। एसडीएम हवाई सिंह यादव ने बताया कि इस मामले की अभी शिकायत नहीं आई है। मेरी नॉलेज में नहीं है। अगर सही है तो कार्रवाई की जाएगी।