[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अफेयर को लेकर हुआ था युवक का अपहरण:किडनैप कर मारपीट की थी, एक गिरफ्तार; वारदात में इस्तेमाल कार जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अफेयर को लेकर हुआ था युवक का अपहरण:किडनैप कर मारपीट की थी, एक गिरफ्तार; वारदात में इस्तेमाल कार जब्त

अफेयर को लेकर हुआ था युवक का अपहरण:किडनैप कर मारपीट की थी, एक गिरफ्तार; वारदात में इस्तेमाल कार जब्त

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के अग्रसेन सर्किल से 15 अक्टूबर को एक युवक का अपहरण हुआ। किडनैप कर उसके साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वारदात में काम ली गई कार भी जब्त की है।

कोतवाल पवन चौबे ने बताया- गिरफ्तार आरोपी अभिषेक (21) पुत्र प्रमोद सिंह किठाना गांव का रहने वाला है। अभिषेक ने कुछ साथियों के मिलकर 15 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे नेहरा की ढाणी, सुलताना निवासी अंकित नेहरा को कार से किडनैप कर लिया था।

कार को अलग-अलग रास्तों से घुमाते हुए वे लोग अंकित के साथ मारपीट करते रहे। मारपीट के बाद देर रात इस्माइलपुर गांव में वे अंकित को सुनसान जगह पर पटककर चले गए थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी भी करवाई थी।

इस संबंध में अंकित के भतीजे सुनील कुमार पुत्र दोदराम ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि चाचा अंकित नेहरा अपने तीन दोस्तों के साथ अग्रसेन सर्किल पर किसी काम से गया हुआ था। दोपहर में दोस्त आदित्य के पास अंकित का फोन आया। उस वक्त लडाई-झगड़े की आवाज आ रही थी।

अंकित को दोबारा फोन किया गया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। इसके बाद वॉट्सऐप पर मैसेज आया है कि उसे बचा लो। कोतवाल ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का था मामला

मामले की जांच कर रहे एएसआई मुलायम सिंह ने बताया- प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मामला प्रेम प्रसंग का था। अभिषेक 5 साल पहले काम के सिलसिले में लिए उड़ीसा चला गया था। इस बीच अभिषेक की प्रेमिका की किठाना निवासी अंकित के साथ दोस्ती हो गई।

इस बात का जब अभिषेक को पता चला तो उसने अंकित को प्रेमिका से दूर रहने को कहा।

प्रेमिका ने ही फोन कर बुलाया

एएसआई ने बताया- अभिषेक ने अपनी प्रेमिका से फोन करवाकर अंकित को झुंझुनू बुलाया था। अंकित बाइक से झुंझुनू आया था। इस दौरान पहले तैयार बैठे अभिषेक व उसके दोस्तों ने अंकित के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया।

Related Articles