नीमकाथाना : नीमकाथाना राजकीय कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज में राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में रैली निकाली गई। प्राचार्य प्रो. मंजू वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई। छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेटी है तो श्रृष्टि है के नारे लगाकर कन्या बचाने का संदेश दिया। वही रैली में छात्राएं-अगर बेटा वारिस है तो बेटी पारस है, भ्रूण जांच कराओगे तो जेल जाओगे, कन्या भ्रूण हत्या कराओगे तो दुल्हन कहां से लाओगे, आज की कन्या कल की नारी, नारी ही है जननी हमारी आदि नारे लिखी तख्ती लेकर शामिल हुई।
प्राचार्य मंजू वर्मा ने बताया-कॉलेज में तीन कार्यक्रम आज आयोजित किए गए हैं। डॉ. विरेन्द्र शर्मा कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हम अपनी देह में जिन पदार्थों को भेजते हैं तो उनकी गुणवत्ता को पहले ही तय कर लेना चाहिए। जितेन्द्र सिंह तंवर ने छात्राओं को साफ सफाई से रहने और रखने के लिए प्रेरित किया। वही छात्राओं को बैंक, पोस्ट ऑफिस, गोल्ड, म्यूचुअल फंड में एस.आई.पी और शेयर मार्केट की जानकारी देते हुए सुरक्षित निवेश के बारे में जानकारी दी।
यह रहे मौजूद कार्यक्रम का संयोजन डॉ. संदेश गौतम, अतिरिक्त SEBI अल्का पारीक, हेमलता शर्मा मौजूद रहे।