[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिवाली पर ठप हुई सफाई आयुक्त बोले आज से शुरू कराएंगे, वार्डों पर प्रभारी अधिकारी भी लगाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दिवाली पर ठप हुई सफाई आयुक्त बोले आज से शुरू कराएंगे, वार्डों पर प्रभारी अधिकारी भी लगाए

शहर में 15 दिन से नहीं उठ रहा है कचरा, वजह; 6 ऑटोटिपर, ट्रैक्टर व जेसीबी एक साथ खराब

झुंझुनूं : स्वच्छता ही सेवा अभियान की समापन के बाद शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल हो गई है। पिछले 15 दिन से शहर के वाडों और मुख्य मागों की सुचारू सफाई नहीं हो रही है। इसको लेकर पार्षद और शहरवासी परेशानी भुगत रहे है। नगर परिषद के कचरा परिवहन करने वाले सभी छह ऑटोटिपर और ट्रैक्टर के साथ जेसीबी एक साथ खराब हो गए। जिसकी वजह से नगर परिषद की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है।

दूसरी ओर नगर परिषद आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए शुक्रवार को पांच वार्ड के कलस्टर जोन बनाकर नगर परिषद अधिकारियों को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। जिनको शनिवार से अपने क्षेत्र में जाकर सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए है। इसमें निगरानी करने वाले अधिकारियों को मौके से सफाई व्यवस्था की फोटो लेकर आयुक्त को भिजवाने को कहा गया है। इतना ही नहीं उसको सफाई कार्य में लगे वाहनों की मरम्मत का जिम्मा भी सौंपा गया है।

पड़ताल में सामने आया कि नगर परिषद पास कचरा परिवहन करने के लिए छह ऑटोटिपर लगे हुए है। इसके अलावा जेसीबी और ट्रैक्टर भी लगा रखे है। के तीन लेकिन कचरा परिवहन करने वाले सभी ऑटोटिपर दो दिन के अंतराल में खराब हो गए। जिनको नगर परिषद में इनको खराब बताकर खड़ा कर दिया गया। इसके बाद इनकी मरम्मत कराने का प्रस्ताव दिया गया। इसके बाद इनको मरम्मत के लिए भिजवा दिया गया। इसके बाद एक ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन में भी तकनीकी खराब बताकर उनको भी खड़ा कर दिया गया। इसके बाद कचरा परिवहन का काम रोक दिया गया।

आयुक्त बोले आज से शुरू करेंगे अभियान : शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद आयुक्त ने शुक्रवार को नगर परिषद अधिकारियों की बैठक ली। इसमें शहर में सफाई के लिए 5-5 वार्ड के कलस्टर बनाकर अधिकारियों को उनकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई। नगर परिषद आयुक्त मुकेश जाट ने बताया कि पार्षद व शहरवासी सफाई को लेकर शिकायत कर रहे थे। इसको लेकर शनिवार से विशेष अभियान चलेगा।

इसके लिए कलस्टर बनाकर नगर परिषद अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें सफाई शाखा के अधिकारियों के साथ तकनीकी शाखा के अधिकारियों, लेखाधिकारी, राजस्व अधिकारियों को शामिल किया है।

फायर शाखा के चालक को 40 वार्ड की निगरानी का जिम्मा

सफाई को लेकर सामने आया कि नगर परिषद में फायर शाखा के चालक को सफाई कार्य में एसआई बना दिया गया। इतना ही नहीं उसको सफाई कार्य में लगे वाहनों की मरम्मत का जिम्मा भी सौंपा दिया गया। इसके साथ शहर के 40 वार्ड में सफाई कार्य की निगरानी का जिम्मा भी सौंप दिया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान की समाप्ति के बाद सभी ऑटोटिपर खराब हो गए। एक साथ सभी वाहनों के खराब होने से सफाई व्यवस्था बिगड़ गई। नए आयुक्त के आने के बाद 20-20 वार्ड के जोन बनाकर तीन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles