सूने मकान में चोरी का मामला:तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
सूने मकान में चोरी का मामला:तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस ने शहर के वार्ड 12 नूरनगर में हाल ही में हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली एसएचओ धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि नौ अक्टूबर को वसीम अकरम पुत्र मो. सलीम भाटी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह 6 अक्टूबर को परिवार सहित बीकानेर शादी में गया था। 9 अक्टूबर को वापस आया तो घर से अज्ञात चोर 80 हजार रुपए नकद, तीन जोड़ी पायल, एक पती सोने की जोड़ी, एक सोने की चैन, चार सोने की अंगूठी चोरी कर ले गया।
एएचओ के नेतृत्व में एचसी सत्यवीरसिंह, कांस्टेबल विक्रम कुमार, सीताराम, प्रवीणकुमार व राजकुमार ने आरोपी मोटाराम सोनी और सतीश सोनी निवासी सांखला बास सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया। तीन दिन पहले 19 वर्षीय आरोपी नदीम उर्फ राजू निवासी वार्ड आठ धिंगाणिया पुलिया को गिरफ्तार किया गया था। चोरों को चोरी का माल बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन के रिमांड पर सौंपा गया।