होटल सनसिटी पर फायरिंग के मामले में 2 बदमाश गिरफ्तार:रैकी करने का आरोप, मामले में अब तक 10 आरोपियों को पकड़ा
होटल सनसिटी पर फायरिंग के मामले में 2 बदमाश गिरफ्तार:रैकी करने का आरोप, मामले में अब तक 10 आरोपियों को पकड़ा

चूरू : होटल सनसिटी में फायरिंग के मामले में रैकी करने के दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। होटल पर 17 अगस्त को फायरिंग की गई थी।
कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में झारिया निवासी आदिल उर्फ शेरा (24) और गांगियासर निवासी शाहरूख उर्फ भादर (22) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में फायरिंग करने वाले दोनों शातिर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिनको पुलिस ने बाजार में पैदल घुमाया था। गौरतलब है कि 18 अगस्त को होटल सनसिटी में काम करने वाले अग्रसेन नगर निवासी मंजत अली ने मामला दर्ज करवाया था।
रिपोर्ट में बताया कि 17 अगस्त की रात को वह होटल के ऊपर कमरों में ऑर्डर लेने के लिए जा रहा था। तभी होटल के नीचे बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसपी सुनील झाझड़िया, कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी, सरदारशहर थानाधिकारी अरविन्द कुमार, कोतवाली एसआई रामप्रताप, डीएसटी प्रभारी एसआई वीरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, मुकेश, अजय कुमार, प्रमोद कमार, धनाराम, विक्रम शर्मा, पुष्पेन्द्र सिह, भीमसिंह, कृष्ण मीणा, कोतवाली के एएसआई जयवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विकास कुमार, कॉन्स्टेबल सज्जन कुमाार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, नवीन कुमार भी शामिल थे।