पचेरी कलां पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार:विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया बदमाशों की धरपकड़ का अभियान
पचेरी कलां पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार:विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया बदमाशों की धरपकड़ का अभियान

पचेरी कलां : पचेरी कलां पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को विभिन्न मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि झुंझुनूं एसपी द्वारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाना वार टीमों का गठन किया गया है, जिनका उद्देश्य विभिन्न मामलों में फरार बदमाशों को गिरफ्तार करना है।
पुलिस की टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थीं, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार बदमाश अपने गांव लौट आए हैं। इस पर पचेरीकलां पुलिस ने चुड़ीना निवासी सोनू कुमार पुत्र श्रीराम बावरीया, ढाणा निवासी सोनू पुत्र बन्ने सिंह राजपूत, और भोपालपुरा निवासी बिजेंद्र उर्फ फोजी पुत्र माडुराम नायक को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा, दो वारंटियों ने अपनी गिरफ्तारी के भय से न्यायालय में सरेंडर किया। थानाधिकारी ने बताया कि झुंझुनूं विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर पुलिस की ओर से विशेष सख्ती बरती जा रही है। जिला हरियाणा सीमा से सटा होने के कारण पुलिस बदमाशों पर कड़ी नजर रख रही है। अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी राजपाल यादव, एचसी विरेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार, कांस्टेबल रणवीर सिंह, सत्यराज, बलकेश, मनीष कुमार आदि शामिल थे।