एक्सीडेंट में दो सगे भाईयों की मौत:रिश्तेदारी में कार्यक्रम से लौटते समय कार ने स्कूटी को मारी टक्कर
एक्सीडेंट में दो सगे भाईयों की मौत:रिश्तेदारी में कार्यक्रम से लौटते समय कार ने स्कूटी को मारी टक्कर
पिलानी : पिलानी में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में सुलताना निवासी दो सगे भाईयों की मौत हो गई। दोनों भाई सुलताना से रिश्तेदारी में एक रिसेप्शन में शामिल होने के लिए स्कूटी से पिलानी आए थे। पार्टी के बाद वापस लौटते समय, चिड़ावा रोड पर कल्पवृक्ष हॉस्पिटल के पास एक कार ने सामने से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे हादसा हो गया। इस दुर्घटना में सुलताना निवासी मुंशी हुसैन और गुलाम हुसैन की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कार सवार लोहारू रोड बाईपास की तरफ मुड़ रहे थे, तभी सामने से आ रही स्कूटी उनकी कार से टकरा गई। हादसे में घायल हुए दोनों भाईयों को कार सवार ने बिरला सार्वजनिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मुंशी हुसैन (55) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल गुलाम हुसैन (58) को झुंझुनूं रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

मृतक मुंशी हुसैन और गुलाम हुसैन, पिलानी नगरपालिका के पार्षद सलीम के रिश्तेदार थे। दोनों भाई सुलताना में पोमचा रंगाई-रंगरेज का काम करते थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पिलानी विधायक पितराम सिंह काला और चेयरमैन हीरालाल नायक मौके पर पहुंचे। दुर्घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग भी एकत्र हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1644582


