[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मौसमी बीमारीयों व दीपावली त्योंहार को देखते हुए,सी एम एच ओ डॉ गहलोत नें बबाई सीएचसी में ली मिटिंग, दिये आवश्यक निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

मौसमी बीमारीयों व दीपावली त्योंहार को देखते हुए,सी एम एच ओ डॉ गहलोत नें बबाई सीएचसी में ली मिटिंग, दिये आवश्यक निर्देश

मौसमी बीमारीयों व दीपावली त्योंहार को देखते हुए,सी एम एच ओ डॉ गहलोत नें बबाई सीएचसी में ली मिटिंग, दिये आवश्यक निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत

बबाई : उपतहसील के पपुरना में दो डेंगू के मरीज मिलनें पर चिकित्सा विभाग आया हरकत में, आज सीएमएचओ डॉ विनय गहलोत ने सीएचसी बबाई में ली चिकित्सा कर्मियों व ग्राम पंचायत सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के साथ अति आवश्यक मिटिंग ली। पपुरना क्षेत्र में मिले दो डेंगू के मरीज मिलनें पर चिंता व्यक्त की तथा पपुरना पीएचसी के चिकित्साधिकारी से ली जानकारी, तथा उपस्थित चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिया की अपनें क्षेत्र के अन्तर्गत आनें वाले प्रत्येक गांव व ढाणी में संबंधित ए एन एम से सर्वे करवा कर नालीयों व पानी के गड्ढों व अनावश्यक एकत्रित हो रहे पानी में एंटीलार्वा दवा का छिड़काव करवायें। तथा सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारीयों से कहा की अपनें क्षेत्र में इकठ्ठे कचरे का निस्तारण करवायें व गांव में फैली हुई गंदगी व नालीयों की सफाई व अनावश्यक भरे हुए पानी की निकासी करवायें, ताकी मौसमी बीमारियों से बचा जा सके।

सीएमएचओ डॉ गहलोत नें टीम के साथ बबाई बस स्टैंड पर मिठाईयों की दुकानों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया तथा मिठाई विक्रेताओं के लाईसेंस चैक किए। जिनके नहीं है, उन्हें शिघ्र बनवानें व जिनके नवीनीकरण नहीं है, उन्हें नवीनीकरण करवानें हेतु कहा। तथा, सफाई व मिठाईयो में मिलावट व नकली मिठाई न बनावें न लाकर बिक्री करें। मिठाई विक्रेताओं को हिदायत दी।तथा कहा की शिघ्र ही दुबारा जांच की जावेगी, सही नहीं पाये जानें पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।

इस अवसर पर बबाई सीएचसी प्रभारी डॉ मनोहरलाल बिजारणियां, पपुरना पीएचसी प्रभारी डॉ बबाई सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र तून्दवाल, ग्राम विकास अधिकारी सुधीर कुमार, एएनएम सुशीला देवी, आशा सुपरवाइजर पूरणमल कुमावत, लेखा कर्मी जेपी सैनी सहित रहे।

Related Articles