[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बबाई व हरडिया गांव मे रात 12:00 बजे बाद भगवान को भोग लगाकर बाटा खीर का प्रसाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

बबाई व हरडिया गांव मे रात 12:00 बजे बाद भगवान को भोग लगाकर बाटा खीर का प्रसाद

बबाई व हरडिया गांव मे रात 12:00 बजे बाद भगवान को भोग लगाकर बाटा खीर का प्रसाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रतन कुमावत

बबाई : श्री परस वाले बालाजी मिश्रो के मोहल्ले में शरद पूर्णिमा के महोत्सव पर खीर बनाकर भगवान ठाकुर जी के प्रसाद की व्यवस्था की गई जिसमें समाज एवम मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमे दिनेश जांगिड़ विशाल मिश्रा तनुज जांगिड़ पंकज मिश्रा अर्जुन सेन मनोज सेन भगतावर भगत अरुण जांगिड़ संजय सैन नीरज मिश्रा सभी लोग उपस्थित रहे रात्रि 8 बजे से आरती समय 12 बजे तक भजन का आयोजन किया गया भजनी जीवनराम जांगिड़ के सान्निध्य में भजन कीर्तन कर भगवान को रिझाया गया हरडिया- आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम पंचायत हरङिया में ठाकुर जी महाराज व शिव मंदिर में खीर का प्रसाद श्रदालुओं के लिए बनाया गया। पुजारी घनश्याम जोशी, राकेश लाम्बा हरडीया, देवीप्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश कुमावत, शिवओम शर्मा, विजय शर्मा, पवन कुमार सैन, अजय शर्मा सुभाष स्वामी आदि उपस्थित रहे।

हरडिया

Related Articles