श्रीकृष्ण भोग कार्यक्रम के तहत बच्चों की खिलाई खीर-जलेबी
श्रीकृष्ण भोग कार्यक्रम के तहत बच्चों की खिलाई खीर-जलेबी

पिलानी : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झेरली में बुधवार को पीएम पोषण योजना के अन्तर्गत राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए श्रीकृष्ण भोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को खीर, जलेबी, सब्जी पूड़ी का भोजन करवाया गया। जिससे बच्चे खुश नजर आए। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं स्कूल प्रिंसिपल सुशीला शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने मार्च 2024 से ही श्री कृष्ण भोग कार्यक्रम सम्मिलित किया गया है। जिसके तहत कोई भी समाजसेवी, शिक्षाविद्, जनसमुदाय द्वारा विशेष धार्मिक पर्व पर या जीवन में किसी भी प्रकार से खुशी के प्राप्त होने के अवसर पर विद्यालय में भोज आदि का आयोजन किया जा सकता है। इस विद्यालय के शिक्षक ललित कुमार शर्मा द्वारा श्री कृष्ण भोग कार्यक्रम रखा गया। पोषाहार प्रभारी मांगेलाल काला ने बताया कि श्रीकृष्ण भोग में स्वाद और पौष्टिकता का पूरा ध्यान रखा गया।
श्री कृष्ण भोग कार्यक्रम में पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवरोड़ की वाइस प्रिंसिपल सुमन, संजीव कुमार पूनियां, मंजू झाझड़िया, सुमन जांगिड़, इंदिरा, अमर सिंह, अशोक कुमार सैनी, सुनील कुमार शर्मा, शकुंतला, विजयश्री, पूनम कस्वां, सुनिता शर्मा, रवि शर्मा, नेहल चौधरी, करणी सिंह, कविता, प्रदीप सैनी आदि मौजूद थे।