जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : महापंचायत के बाद गुरुवार को झुंझुनू शहर के रजिया गेस्ट हाउस में मुस्लिम न्याय मंच की बैठक हुई। राजनीतिक मुद्दो पर चर्चा हुई। प्रमुख रूप से झुंझुनू सीट से कांग्रेस पार्टी से मुस्लिम समाज को टिकट देने की मांग की गई। मुस्लिम न्याय मंच के सदस्य शकील फौजी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम समाज हमेशा से वोट देते आया है और कांग्रेस पार्टी ने झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार को टिकट दी है, तो हमने आज तक कोई सवाल नहीं उठाया है। अब समय आया है कि कांग्रेस पार्टी को इस उपचुनाव में मुस्लिम समाज को टिकट दे। कार्यक्रम का आगाज कुरान-ए-तिलावत से मौलाना शकरूदीन ने किया।
मुस्लिम न्याय मंच के संयोजक इमरान बड़गुजर ने बताया कि 11 अक्टूबर को ईदगाह मैदान में मुस्लिम महापंचायत का आयोजन किया गया था और उस महापंचायत में झुंझुनू की 30 मुस्लिम बिरादरियों ने फैसला लिया था कि जिस कांग्रेस पार्टी को हम पिछले 75 वर्षों से वोट देते आ रहे है, उस कांग्रेस पार्टी को झुंझुनू विधानसभा के उपचुनाव में मुस्लिम समाज की 30 बिरादरियों में से किसी भी व्यक्ति को टिकट देगा तो पूरा मुस्लिम समाज उसके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
जिला प्रभारी से मिलेंगे
इमरान ने बताया कि मीटिंग में ये तय किया गया कि शुक्रवार को कांग्रेस के चुनाव प्रभारी झुंझुनूं में आ रहे है। पूरा मुस्लिम समाज एक साथ जिला कांग्रेस कार्यालय में आवाज उठायेगा कि इस विधानसभा उपचुनाव में किसी भी मुस्लिम व्यक्ति को टिकट दी जाये। अगर इस बार भी कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समाज की अनदेखी करेगी तो ये समाज कांग्रेस की टिकट को बैरंग लौटायगा तथा इस विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा और निश्चित तौर पर उस प्रत्याशी को विधानसभा में भेजेगा।
इस दौरान मौलाना इलियास, मौलाना अरशद, इश्तियाक कुरैशी, एजाज खान, यूनुस रंगरेज, ओसामा सैयद, अब्दुल लतीफ खानजादा, इरफान काजी, इमरान खोखर, आमिर खान, वरिष्ठ पार्षद मकबूल हुसैन, कयुम अली कुरैशी, मो. शोएब, जमील अहमद, वसीम कुरैशी, इम्तियाज तगाला, मुस्तफा भाटी, मो. शरीफ रंगरेज, सोहूद अली, सैयद आसिफ अली, अजहर हुसैन, शौकत चोपदार, आबिद काजी, अजमत निर्बाण सहित काफी सदस्य मौजूद रहे।