शरद पूर्णिमा पर मंदिरों में खीर का भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया प्रसाद
शरद पूर्णिमा पर मंदिरों में खीर का भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया प्रसाद

खेतड़ी नगर : शरद पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार देर रात्री को केसीसी टाउनशीप स्थित मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन हुआ वही खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर में स्थानिए महिलाओं ने देर रात्री तक भजनों की प्रस्तुती देते हुए शरद पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम सेे मनाया। पंडित मनोज शर्मा ने हनुमान जी महाराज की प्रतिमा पर विशेष श्रृंगार कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर खीर का भोग लगा कर श्रद्धांलूओं को प्रसाद वितरण किया। इसी प्रकार सनातन धर्म मंदिर में सनातन धर्म समिति के सौजंय से साठ किलो दूध की खीर तैयार की गई। रात 12 बजने के साथ ही पंडित सुमन तिवाड़ी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर खीर का भोग लगाने के बाद श्रद्धांलूओं ने जमकर भगवान के जयकारे लगाएं।
इस मौके पर समाज सेवी बबलू अवाना, ढाणा सरपंच विकास सैनी, देशराज भाटी, घीसाराम अग्रवाल, सुभाष शर्मा, नवीन कुमार, हिम्मत बंसल, कोशल बंसल, दिनेश गोयल, विमल शर्मा, राजकुमार जलंद्रा, मुकेश मीणा, रमेश कुमार, आलोक जैदिया, संजय जिंदड़, राधा कृष्ण, रामसिंह तंवर, विकास शर्मा, रोहिश स्वामी, उत्तम सोलंकी, मनोज सोलंकी आदि श्रद्धांलूओं ने प्रसाद ग्रहण किया।