खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर में केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित वाल्मीकि मंदिर में श्री भगवान वाल्मीकि मंदिर समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय भगवान वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुवार को हवन यज्ञ कर आमजन की खुशहाली की कामना की गई। समिति के कार्यालय सचिव देवीदत्त ने बताया कि वाल्मीकि मंदिर में आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सत्संग एवं व्याख्यान माला का आयोजन कर पूजा-अर्चना के प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा भक्ति रामजीलाल एवं विश्वनाथ ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर हवन में आहुतियां दीं।
कार्यक्रम के दौरान भगत रामजीलाल ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में धार्मिक अनुष्ठान करने चाहिए। भगवान के प्रति आस्था रखने से जीवन आनंदमय रहता है और भगवान की भक्ति करने से भक्तों पर सदैव भगवान की कृपा बनी रहती है। प्रत्येक व्यक्ति को जीव-जंतुओं की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। गाय का हमारे जीवन में विशेष महत्व है; इसकी पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म में गाय माता को विशेष स्थान दिया गया है, और गाय के गुणों से मनुष्य अनेक प्रकार की बिमारियों से मुक्ति पाता है।
इससे पूर्व रात्रि को आयोजित जागरण में सुरेन्द्र महाराज एंड पार्टी कांवट के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कस्बे के अनेक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समारोह में बबलू अवाना, रविंद्र फौजी, ढाणा सरपंच विकास सैनी, आलोक जेदिया, देवीदत्त, रामोतार सारवान, मनोज जेदिया, राकेश पंवार, विनोद सारवान, अजय चांवरिया, घीसा राम पंवार, जुगल किशोर चंदेलिया, मखनलाल, शंभूदयाल, शशि प्रकाश ढैनवाल, किरण देवी, रामस्वरूप, ललिता देवी, शुभकरण, मंजू देवी, राजू, केवल चंद, जुगल किशोर सहित अनेक लोग मौजूद थे।