खीर में खाने की आयुर्वेदिक दुर्लभ औषधि 375 लोगों को निःशुल्क वितरित, औषधि का कल भी किया जायेगा वितरण
राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम.डी. चोपदार ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउण्डेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय स्थित बीकानेर औषधालय में शरद पूर्णिमा को खीर में खाने की आयुर्वेदिक दुर्लभ औषधि का निःशुल्क वितरण किया गया। राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम.डी. चोपदार ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर के संयोजक साजीद दीवान ने बताया कि 375 लोगों को इस आयुर्वेदिक दुर्लभ औषधि का निःशुल्क वितरण किया गया और कल भी औषधि का वितरण किया जायेगा। इस औषधि के सेवन से दमा, श्वास, एलर्जी जैसे असाध्य रोगों से राहत मिलती है।